मथुरा थाना जमुनापार जमीनी विवाद मैं दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

मथुरा जमीनी विवाद को लेकर  परिवार ही परिवार एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए  विवाद इतना बढ़ गया है कि  गोलियां ही गोलियां चलने  लगी गोलियों की गड़गड़ाहट से  पूरे क्षेत्र में  दहशत फैल गई गोलियों की सूचना पर  मौके पर पहुंची पुलिस मुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के समीप पानी गांव तिराहे पर राधा रानी होटल के समीप परिवार के ही दो पक्षों में चली गोलियां
गोलीबारी में दो युवकों की  गोली मारकर  हत्या  कर दी
राजवीर उर्फ राजू और कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  और पुलिस बल तैनात कर दिया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R