आगरा तूफान की तबाही से आगरा मथुरा फिरोजाबाद में हाहाकार कईयों की मौत
आगरा आगरा मथुरा फिरोजाबाद अन्य जिलों में भयंकर तूफान वर्षा ओलावृष्टि से किसानों की कमर तोड़ दी है आम जनता को भी काफी नुकसान हुआ है तूफानी घटने तो चारों तरफ बंजर ही बंजर फैला दिया गेहूं की फसल बर्बाद हो गई शहरों में भी काफी नुकसान हुआ से मैं इंसान और जानवरो ने ली एक दूसरे की मदद, जान बचाने के लिए मेडिकल स्टोर मैं घुसा साढ़, मेडिकल संचालक ने भीगे साढ़ को कपड़ो से पोंछ दिखाई मानवता, बिजलीघर स्थित बारिश का पानी भरने से पुलिस चौकी डूबी, पुलिस कर्मियों ने पलंग और जंगलो पर चढ़ कर बचाई अपनी जान, जिला अस्पताल के सामने पेड़ गिरने से रोड हुआ ब्लॉक, थाना हरीपर्वत रोड पर होल्डिंग गिरने से कई गाड़ियां दब गई जगह जगह काफी नुकसान हुआ इस तूफान में कई इंसानों की जान भी चली गई
तेज तूफान मैं दीवार के पीछे बैठी महिला दबी, चीखपुकार के बाद ग्रामिणो ने दीवार के मलबे से महिला को निकाला, गम्भीर हालत में महिला को आगरा किया गया रेफर, थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव पलोखरा का मामल