आगरा बरहन बम्बा में गिरने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत
आगरा बम्बा मे गिरकर डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत
थाना बरहन क्षेत्र के गाँव तैहिया खेड़ीअड़ू में आदित्य पुत्र सोनू करीब एक बजे घर से गायब होने पर खोज बीन सुरु की तो घर से 500 मीटर की दूरी पर बम्बा में खोजबीन की गई तो बच्चा मृत अवस्था मे मिला बच्चे की लाश देखकर परिवार में कोहराम मचगया सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुच गई