फिरोजाबाद शिकोहाबाद थाने से पुलिस को चकमा देकर बदमाश फरार पुलिस जुटी जॉच मे
फ़िरोज़ाबाद-गुरूवार की रात भोंगाव निवासी शिवा गिहार को थाना शिकोहाबाद पुलिस ने गिहार कालोनी से गिरफ्तार किया था, उस पर जेबकटी और लूटपाट का आरोप था। थाना शिकोहाबाद लाकर पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की, इसके बाद पुलिस अभिरक्षा कार्यालय में बैठा दिया, आरोपी गिहार सुबह चार बजे के करीब लघुशंका के बहाने होमगार्ड अनिल एवं लल्लूराम को चकमा देकर मय हथकड़ी के भागने में सफल हो गया। जब होमगार्डो को शिवा इधर उधर नहीं दिखा तो काफी तलाशा लेकिन पता नहीं चला। इस बारे में थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनिल कुमार को अवगत कराया। उन्होंने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया। एसओ ने घटना के बाद मुंशी और पैहरा को फटकार लगाई और बताया पुलिस ने शिवा के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा में भागने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है उसकी तलाश करने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है आखिर ये लापरवाही हुयी कैस, वहीँ पुलिस सूत्रो के मुताबिक़ शिवा भोंगाव में कई मामलो में वांछित चल रहा है-