आगरा बिजली पानी नहीं मिला तो जनता उतरी सड़कों पर

बिजली व पानी मिलने से त्रस्त जनता ने लगाया जाम

आगरा। 2 दिन पहले आया आंधी तूफान और बरसाने शहर देहात की जनता को रुला दिया है किसानों की फसल बर्बाद हो गई व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया दर्जनों जाने जा चुकी सैकड़ों पेड़ उखड़ गए तूफान के कारण बिजली पानी के लिए जनता एक-एक बूंद के लिए तड़प उठी आखिरकार जनता कब तक  भूखी प्यासी बैठी रहे थाना रकाबगंज  क्षेत्र के नामनेर में आज स्थिति उस वक्त विस्फोटक हो गई। जब विगत 2 दिनों से पानी और बिजली ना मिलने के संकट से जूझ रहे क्षेत्रीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया। महिलाओं ने नारेबाजी करके नामनेर चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम हटाने का प्रयास किया। महिलाओं का उग्र रूप देखकर थाना पुलिस मजबूर होकर पीछे हट गई। क्षेत्रीय महिलाओं ने बताया कि बुधवार को भयानक तूफान आने के दूसरे दिन भी बस्तियों व मोहल्लों की बिजली व्यवस्था व पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की गई। जिससे रोजमर्रा की जरूरत के काम करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहर में रहने वाले माननीय व वीआईपी क्षेत्रों में बिजली व पानी की व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। क्षेत्र में बिजली व पानी ना आने से जनता का सब्र का बांध टूट दया है। जाम लगा रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि शहर में विद्युत सप्लाई कर रही निजी कंपनी टोरेंट पावर जो बिजली के नाम पर आए दिन उत्पीड़न करती है। बुधवार को ताजनगरी में विगत 34 वर्ष के बाद आए इस भयानक तूफान के बाद टोरेंट की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की पोल खुल गई है। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बिजली व्यवस्थापक व पानी की सप्लाई जल्द ही शुरू करवाने का आश्वासन क्षेत्रीय जनता को दिया। तब जाकर बामुश्किल जाम खुलवाया गया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R