उन्नाव शौच को गई विवाहिता के साथ तमंचे की नोक पर दुष्कर्म
उन्नाव
*शौच को निकली विवाहिता से तमंचे की नोक पर किया दुष्कर्म*
उन्नाव उन्नाव में रेप के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हर रोज एक नई एक मामला सामने निकल कर आ रहा है क्या पिछले दिनों से पुलिस इन मामलों को दबाती चली आ रही है जनता को वह दिखा कर उसके ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं या फिर जनता नेताओं को पुलिस से भयभीत होकर मुकदमा दिखाना नहीं चाहती क्या वजह है जब विधायक रेप मामले में गिरफ्तार हुए तो दूसरे दिन युवती को जलाकर हत्या कर फेंक दिया गया वही तीसरा मामला तमंचे की नोक पर ग्राम के ही युवकों ने विवाहिता युवती के साथ बलात्कार किया लेकिन पुलिस ने मुकदमा तक नहीं लिखा क्यों नहीं लिखती पुलिस मुकदमा बताते चलें कि यह तीसरा मामला है घर से शौच को निकली विवाहिता पुत्री का गांव के ही दो युवकों ने अपहरण कर तमंचे की नोक पर बारी बारी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया पीड़िता की माँ ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही निवासी बाबू पुत्र नौशाद व् उसके साथी इंसाफ पुत्र शाबिर पर आरोप लगाया कि एक अप्रैल की देर शाम उसकी पुत्री शौच के लिये खेत पर गयी थी जहाँ बाबू व् इंसाफ ने उसके मुंह में दुपट्टा ठूंस कर अपहरण कर बाबू अपने घर ले गया और कट्टे के बल पर बारी बारी से दुष्कर्म किया। पुत्री की खोजबीन करते हुए देर रात बाबू के घर पहुचे।घर से पुत्री की आवाज आने पर दरवाजा खुलवाया जहा से पुत्री बरामद हुए।महिला का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी।तो उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी थी।उनके निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया