आगरा एत्मादपुर भूत खागऐ राशन के गेहूँ चाबल जनता परेशान

भूत खा गए गेहूं चावल यमलोक से आकर लेते हैं राशन (1) विधायक जी एक नजर इधर भी डालें {2}दर्जनों सरकारी लोगों के भी बने हुए राशन काडं {3}कई दर्जन राशन कार्ड दबा कर रखें डीलर ने (4)डीलर की मनमानी से जनता परेशान (5)अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है खेल आगरा तहसील एत्मादपुर स्थित आपूर्ति कार्यालय में 2 दिन पहले एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने आकस्मिक छापेमारी कर दी छापेमारी के दौरान कार्यालय में भगदड़ मच गई दलाल किस्म के लोग पानी पानी हो गए और पैरों तले जमीन खिशक गई लेकिन सरकारी अमला फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा सप्लाई इंस्पेक्टर की मिलीभगत से ग्राम पंचायत चौकड़ा में डीलर की मनमानी चल रही है डीलर भूतों को भी राशन देता है गांव की गरीब जनता राशन के लिए भटक रही है और भूत हर महीने राशन लेकर नाश्ता करते हैं आखिरकार यह कब तक चलता रहेगा गांव की जनता का कहना है कि डीलर द्वारा कह दिया जाता है कि आपका कार्ड कट गया है लेकिन अभी कार्ड किसी का नहीं कटा 80 काडों के राशन को डीलर ही डकार रहा है  काडं धारको को मिट्टी का तेल  माञ 1 लीटर ही दिया जाता है काडं  बाने के नाम पर डीलर दुारा 3 सौ रूपयो से लेकर  5 सौ रूपऐ तक लिऐ लेकिन अभी तक काडं नही बनाऐ इस की शिकायत लोगों ने प्रधान से की तो प्रधान में भी डीलर को कई बार समझाया और लिस्ट मांगी लेकिन जिसके साथ भूत हो तो उस इंसान को कमजोर मत समझना चाहिए क्योंकि डीलर से हर महीने भूत राशन लेने आते हैं यह हम नहीं कह रहे यह सरकारी कार्ड कह रहे हैं मृत लोगों के राशन कार्ड अभी नहीं कटे उन पर राशन आ रहा है मिट्टी का तेल मिल रहा है इसे कौन ले रहा है क्या भूत ही आकर राशन ले जाते हैं ग्राम प्रधान का कहना है कि सरकारी लोगों के भी राशन कार्ड बने हुए हैं जो कटने चाहिए लेकिन डीलर के कानों पर जूं नहीं रेंगती गड़बड़ी के चलते कई महीनों से प्रधान लेखपाल सेक्रेटरी राशन का सत्यापन नहीं कर रहे फिर भी सप्लाई इस्पेक्टर की मिलीभगत से खेल चल रहा है विधायक जी जरा ऐसे डीलरों पर भी नकेल कसे और सप्लाई इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई करें गरीब लोग तो राशन के लिए भटक रहे हैं और भूत राशन ले रहे हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R