गौतमबुद्धनगर कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया किसानो की आय के लिऐ मृदा परीक्षण
गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫▫ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के दौरान जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे जनपद में बड़े स्तर पर किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से मृदा परीक्षण अभियान संचालित किया। जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों की मिट्टी के नमूने लिए गए और किसानों को मृदा कार्ड भी वितरित किए गए। इस संबंध में उप निदेशक कृषि एके बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उसी के क्रम में वृहद स्तर पर मृदा परीक्षण अभियान संचालित किया गया है ताकि सभी किसानों के मृदा नमूने लेकर उन्हें मृदा कार्ड उपलब्ध कराए जा सके। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*