झांसी थाना मऊरानी पिता ने पुत्री को डंडों से पीटा गंभीर घायल पुलिस से की शिकायत

पिता ने पुत्री को डंडों से पीटा घायल झांसी थाना मऊरानी  क्षेत्र के एक गांव में पिता ने अपनी पुत्री को डंडों से बुरी तरह पीटा  पिता की पिटाई से लड़की के सिर में गंभीर चोटें आई हैं लड़की की  मां ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है मां का आरोप है कि पिता हर रोज लड़की को डंडों से बुरी तरह से पीटता है पुलिसने गायल लड़की को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R