एटा शादी में आई 8 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी के बाद हत्या
एटा उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं हर रोज कहीं न कहीं किसी न किसी जिले में लूट डकैती हत्या बलात्कार युवती और मासूम बच्चों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने हर रोज़ आ रही है उन्नाव कठुवा का मामला अभी थम ही नहीं पाया कि शर्मसार करने वाली घटना सामने आई आज एटा जिला भी हुआ सर्मसार एक दरिंदे ने किया 8 साल की बच्ची का बलात्कार कल रात शादी समारोह में आई इस बच्ची को ये दरिंदा आइसक्रीम खिलने के बहाने से लेगया था और फिर उसकी इज्जत से किया खिलबाड़ जिस बच्ची के साथ जो हादसा हुआ है। और जिस दरिंदे ने इस बच्ची के साथ जो किया है। उस दरिंदे को सजाये मौत की सजा भी कम होगी क्या इस के घर में बहन बेटी ने जन्म नही लिया होगा तो इस को क्या पता की बेटी का दर्द क्या होता है आज ये बेटी इस दरिंदे की होती तो इसको पता लगता की दर्द क्या चीज होता है