गौतमबुद्धनगर अपराध नियंत्रण को लेकर 9 गुंडों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

गौतमबुद्धनगर।*

*जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा 09 और गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर।*

*जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 09 और गुंडों पर गेंगस्टर लगाया गया है।*

*जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सुमित फौजी पुत्र ओमीन्द्र, नीटू पुत्र लखीराम, मन्नू पुत्र गंगेराम शर्मा निवासी ग्राम तिलपता थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर, भोलू उर्फ अंकित पुत्र रमेश, आजाद पुत्र खोमचन्द, निवासी ग्राम बील अकबरपुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, अंकित पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम करहेड़ा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, जफर अहमद उर्फ जफरू पुत्र आस मौहम्मद निवासी वार्ड नं0 5 फिरोजपुर बाजार थाना फिरोजपुर जिला मेवात हरियाणा, सारूफ पुत्र बीरबल निवासी सामौला थाना अरावली विहार जनपद अलवर राजस्थान, गफ्फार पुत्र शरीफ चितवाना परिक्षितगढ मेरठ हाल पता मौ0 अलीबाग कालौनी आम के पेड़ के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ पर गंेगस्टर लगाया गया।*

*जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R