गौतमबुद्धनगर गेहूं खरीद केंद्रों का किया अधिकारियों ने निरीक्षण

गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫▫ जिला अधिकारी के निर्देशन में जनपद में बनाए गए किसानों की गेहूं खरीद करने के लिए सेंटरों पर मानकों के अनुसार गेहूं खरीद का कार्य कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर सहायक निबंधक सहकारी समितियां जेपी सिंह के द्वारा आज ग्राम लोहारली, ग्राम अच्छेजा, ग्राम जारचा का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिशा निर्देश दिए गए, ताकि समस्त किसानों के गेहूं की खरीद सरकार की नीति के तहत मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जा सके। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R