संभल बदमाशों ने प्रधान के पिता की गोली मारकर की हत्या
*ब्रेकिंग न्यूज*
*प्रधान के पिता को गोली मारी मौत*
* संभल
थाना धनारी क्षेत्र के गांव जडबार में मौजूदा प्रधान के पिता को रंजिश के चलते गांव के युवकों ने गोली मार दी गोली लगने से प्रधान के पिता की मौत हो गई । बैखोफ बदमाश किस्म के लोगों के दिलों में पुलिस का भय लेष मात्र भी नहीं । जबकि ग्रामीणों ने बताया कि धनारी पुलिस छोटे छोटे मामलों को गंभीरता के साथ नहीं लेती जिसका कि यह लोग बखूबी फायदा उठा रहे है