आगरा एत्मादपुर विधायक के गांव में रिश्वतखोर जेई, संविदा कर्मी की मौत

विधायक के गांव  मैं रिश्वतखोर जेई संविदा कर्मी की मौत।  .(2) विधायक ने  वापस कराए जेई से रिश्वत  के रुपए

आगरा। शराबी बिजली कर्मियों के कारण एक युवक की  करंट लगने से  जान चली गई  युवक का शव  घंटों खंबे पर  लटका रहा  लेकिन  घटना के बाद कर्मचारी बिजली घर छोड़कर फरार हो गए थाना बरहन के नयावास स्थित विजली   फीटर इन दिनों खूनी फीटर होता जा रहा है। इस फीटर पर संविदा कर्मियों की चार जानें जा चुकी हैं। लेकिन विधुत  विभाग दोषी  कर्मचारियों को हर बार बचाता रहता है। इस फीटर पर तैनात जेई के बारे में तो बच्चा बच्चा जानता है। जेई का नाम क्षेत्र में रिश्वत खोर जेई के नाम से भी जाना जाता है। सरकार के   नुमानदे  कहते हैं कि हमारी सरकार में रिश्वत नहीं चलती। लेकिन जेई द्वारा रिश्वत लेने के चर्चे जगह जगह सुनने को मिल रहे हैं। सत्ताधारी विधायक द्वारा हस्तछेप के बाद एक ग्रामीण को रिश्वत वापिस कराई गई।। एक संविदा कर्मचारी ने खंदौली एसडीओ और एक जेई को ₹48000 देने की बात कबूली है
मामला थाना खंदौली के नगला अजीत में रात करीब 8 वजे संविदा कर्मी शिव सिंह पुत्र ऐदल सिंह बघेल निवासी बाँधनू हाल निवासी बुर्ज मिश्री ने सिडाउन लेकर खम्बे पर काम कर रहा था।
परिजनों का आरोप है कि रंजिशन विजली कर्मियों ने  सट डाउन के बाद भी लाइन चालू कर दी। जिससे युवक की करंट लगने से  मौत हो गई। सूचना पर पहुंची खंदौली पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए इलाज की बात कह कर लोंगो को आगरा भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही बिजली कर्मी सभी क्षेत्र की लाइट काटकर भाग गए। सुबह गुस्साई भीड़ ने मृतक के शव को नयावास बिजली फीटर पर रख कर हंगामा किया । हंगामा की सूचना मिलते ही थाना बरहन की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। मौत की सूचना पर SDM एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, एक्सीयन एत्मादपुर  जी एस एल भटनागर, एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, सपा नेता दिनेश यादव, आदि मौके पर पहुंच गए। मृतक के पिता को बिजली विभाग द्वारा 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । वही परिजनों की तहरीर दी है कि जेई प्रयाग सिंह व SSO सुरेंद्र सिंह फौजी ने जानबूझकर शराब पीकर इस  घटना को अंजाम दिया  और रिश्वतखोर जेई के खिलाफ 24 घंटे में कठोर कार्यवाही करने का मांग की है   बिजली विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ………. …….. विधायक के कहने  पर लौटाऐ. रिश्वत के   रुपए।   .     ……    ….आगरा।। सरकार के लाख दावे के बाबजूद भी सरकारी कर्मचारी जनता का खून चूस रहे हैं रिश्वत के नाम पर। इसका जीता जागता प्रमाण तहसील एत्मादपुर के विधायक के गॉंव नयावास फीटर पर तैनात जेई प्रयाग सिंह से मिला। 

बीते दिनों आंधी और बरसात में आंवलखेड़ा जलेसर रोड़ पर बिजली का खम्मा टूट गया था। किसान द्वारा बार बार खम्मा लगाने की बात कही गई तो जेई द्वारा किसान से 7500 की रिश्वत ली गई। पीड़ित किसान ने क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान से रिश्वत लेने की शिकायत की उसके बाद विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की तो आनन फानन में जेई द्वारा रिश्वत के रुपये वापिस किये गए। लेकिन रिश्वत खोर  जेई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक्सीयन G C L भटनागर का कहना है कि रिश्वत का मामला संज्ञान में आया है। और लिए गये रूपये वापिस कर दिये है।  24 घंटे के अंदर  कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का कहना है कि दौषी जेई को वख्सा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वही सपा नेता दिनेश यादव का कहना है कि सरकार में रिश्वतखोरों का बोलबाला है । बिना रिश्वत के किसी का काम नहीं होता। विधायक के हस्तक्षेप के बाद रिश्वत लौटाई जाती हो, दोषियों पर कोई कार्रवाई न होती हो तो जनता को समझ लेना चाहिए कि सरकार का किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों पर अंकुश नहीं है। हमारी शासन से मॉग है कि मृत्वक के परिजनो को ,20लाख रूपऐ की सहायता मिलनी चाहिऐ जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल का कहना है कि दौषी.जेई  व  अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R