दिल्ली बच्चियों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा 6 माह में होगा फैसला
*पॉस्को एक्ट के तहत निम्न बदलाव*
पॉस्को(यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा)
1 – 12 साल की बच्चियों से रेप पर फांसी की सजा
2 – 16 साल से छोटी लड़की से गैंगरेप पर उम्रकैद की सज़ा।
3 – 16 साल से छोटी लड़की से रेप पर कम से कम 20 साल की सज़ा
4 – सभी रेप केस में 6 महीने के भीतर फैसला सुनाना ज़रूरी।
5 – नए संशोधन के तहत रेप केस की जांच 2 महीने में पूरी करनी होगी।
6 – अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी।
7 – महिला से रेप पर सजा 7 साल से बढ़कर 10 साल होगी।
हाईकोर्ट में जूविनाइल जस्टिस बोर्ड की मीटिंग
यूपी से सभी जिलाधिकारी मीटिंग में शामिल हुए
जिलों के नोडल पुलिस अफसर भी मीटिंग में थे
बोर्ड अध्यक्ष जस्टिस विक्रमनाथ ने मीटिंग बुलाई
जूविनाइल जस्टिस को लेकर हुई कार्यशाला
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार भी मौजूद थे
यूपी के सभी 75 जिलों के डीएम शामिल हुए।
कठुवा रेप कांड के बाद मासूमों से रेप की घटनाओं पर देश में बढ़ते गुस्से को देखते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने 12 साल तक की बच्ची से रेप के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने का फैसला किया है। 21 अप्रैल को इस संबंध में प्रधानमंत्री आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक में ‘प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस’ (पॉक्सो) एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब केंद्र सरकार इस संबंध में एक अध्यादेश लाएगी। इस फैसले से 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामलों में दोषियों को मौत की सजा देने का रास्ता साफ हो जाएगा।
कैबिनेट में मंजूर किए गए पॉक्सो एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव में 12 साल से कम उम्र की बच्ची से रेप के केस में कम से कम 20 साल कैद या आजीवन कारावास या फिर मौत की सजा का प्रावधान किया गया है। वहीं 16 साल तक की बच्ची से रेप के मामले में भी सजा को सख्त करते हुए न्यूनतम सजा 10 साल को बढ़ाकर 20 साल कैद की सजा कर दिया गया है। रेप के मामलों में तेज जांच और ट्रायल के लिए भी प्रावधान करने का फैसला लिया है।
वहीं महिलाओं के साथ रेप के केस में न्यूनतम सजा 7 साल के कठोर कारावास को बढ़ाकर 10 साल या आजीवन कारावास कर दिया गया है। वहीं 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ गैंगरेप के मामले में दोषियों को आजीवन कारावास या फांसी की सजा देने का प्रावधान किया गया है।
पिछले दिनों जम्मू के कठुवा और उत्तर प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ हुई रेप की घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिसके बाद कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए थे। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह लोग रेप की घटनाओं में कठोर सजा की मांग कर रहे थे। कठुवा में 8 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की बर्बर घटना और यूपी के उन्नाव में नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी दिल्ली में लोगों के साथ सड़क पर उतरे थे। इंडिया गेट पर कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए राहुल गांधी ने रेप की घटनाओं पर सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की थी।