आगरा लड़की बनी दूल्हा, रचाई शादी, 7 दिन बाद खुलासा, मामला थाने पहुंचा

शादी के बाद भूचाल लड़की बनी दूल्हा रचाई शादी 7 दिन बाद हुआ खुलासा।            . (1)विदा कराने पहुंचा था लड़की बना दूल्हा (2) लड़की पक्ष ने की जमकर धुनाई (3)16 मार्च अंबेडकर जयंती में रचाई थी शादी।            आगरा को देश-विदेश में मोहब्बत की नगरी के नाम से जानते हैं क्योंकि मोहब्बत की मिसाल ताजमहल के कारण आगरा विश्व विख्यात है फिर भी इस मोहब्बत की नगरी में हर रोज नए नए कारनामे देखने को मिलते हैं मोहब्बत के कारनामे आप लोगों ने बहुत सुने होंगे लेकिन मोहब्बत की नगरी आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसे हजारों लोग अपनी आंखों से देखते रहे लेकिन पकड़ न सके मामला जब पकड़ में आया तब क्षेत्र में भूचाल आ गया इस भूचाल की आवाज से दो घरों के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई प्रेम की दीवानी दो लड़कियों ने हजारों लोगों की आंखों में धूल झोंककर शादी कर ली खुलासा होने पर मामला थाने तक पहुंच गया और दोनों को अलग अलग किया गया आपको बताते चलें कि थाना एत्माद्दौला टेढी बगिया क्षेत्र विकास नगर और नगला किशनलाल की रहने वाली दो लड़कियों ने प्यार के वशीभूत होकर 16 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन सामूहिक शादी समारोह में सात फेरे ले लिए लेकिन किसी को कानों-कान भनक तक न लगी कि दूल्हा बना युवक.भी.लड़की है शादी की सारी रस्में पूरी हो जाने के बाद विवाह शांतिपूर्ण संपन्न किया गया और सभी रस्मो रिवाज पूरे किए गए दूल्हा के साथ दुल्हन विदा की गई मामला जब खुला जब दूल्हा बनी लड़की अपनी दुल्हन को लेने ससुराल 7 दिन बाद विदा कराने पहुंची लड़की पक्ष के लोगों को संशय हुआ कि लड़का नहीं बल्कि यह लड़की है तो लड़की के परिजनों ने दूल्हा बने लड़की की जमकर धुनाई कर डाली और पुलिस को सूचना कर मौके पर पुलिस को बुलाया पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थाने में आकर मामला दूध का दूध पानी का पानी हो गया दूल्हा बनी लड़की ने बताया कि हम दोनों दो साल से प्यार करते हैं दोनों एक कंप्यूटर सेंटर में कोचिंग करते थे वही हमारी दोस्ती हुई थी दोनों लड़कियों ने अलग-अलग कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की फोन द्वारा बातचीत इतने इतना करीब ला दिया कि दोनों ने शादी करने की कसम खाई थी दुल्हन पक्ष के परिजनों का कहना है कि दूल्हा बनी लड़की के परिजनों को सब कुछ मालूम होते हुए भी हमें नहीं बताया पुलिस ने दोनों लड़कियों से आपत्तिजनक सामान बरामद किया है होने मे समलैंगिकता होने के कारण पुलिस ने दोनों को अलग अलग करना चाहा तो लड़कियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की यह देखकर पुलिस ने दोनों लड़कियों को घर भेज दिया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R