आगरा मंत्री की पत्नी ने किया जिला पंचायत कार्यालय की जगह सदस्य का शुद्धिकरण सदस्य रवि धाकरे गिरफ्तार
कार्यालय की जगह जिला पंचायत सदस्य का शुद्धिकरण . ……. आगरा जिला पंचायत कार्यालय सोमवार को अखाड़ा बनता दिखाई दिया देखते ही देखते थोड़ी देर में चारों तरफ खाकी ही खाकी दिखाई देने लगी आपको बताते चलें कि सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल जिला पंचायत कार्यालय को शुद्धिकरण करने के लिए हवन पूजा करा रहे थे सभी जिला पंचायत सदस्यों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया था सभी सदस्य और पार्टी पदाधिकारी हवन पूजा के लिए तैयार हो रहे थे कि इसी कार्यक्रम में आगरा के सांसद SC ST आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया भी पहुंची अचानक किसी बात को लेकर जिला पंचायत सदस्य रवि धाकरे.और मृदुला कठेरिया से कुछ कहासुनी हो गई सांसद की पत्नी मृदुला कठेरिया ने कार्यालय शुद्धिकरण से पहले ही जिला पंचायत सदस्य रवि धाकरे के मुंह पर तमाचा मार कार शुद्ध कर दिया हवन और सामग्री की खुशबू दूर दूर तक फैल गई जिला स्तर के लोग और नेतागण इस खुशबू को सुनकर चकित रह गए क्योंकि मंत्री की पत्नी ने अपने ही नजदीकी सदस्य से शुद्धिकरण की शुरुआत की अन्य सदस्य तो सामग्री लेने की चेष्टा ही नहीं कर सके क्योंकि एक सदस्य शुद्धिकरण होते ही सभी अपने आपको शुद्धीकरण होने की बात कहने लगे इस हवन से सभी इतने शुद्धिकरण हो गए कि कुछ कोई बोलने को ही तैयार नहीं था होती क्यों क्योंकि भली बात कार्यालय में हवन संपन्न हुआ था कुछ सदस्य तो सामग्री हाथों में लेकर ही दूसरे दरवाजे से खिसक लिए सूत्रों की माने तो तमाचे के बाद तमाशा शुरू हो गया मृदुला कठेरिया के अंगरक्षको ने पंचायत सदस्य रवि ठाकरे को जमीन पर डाल डाल कर बुरी तरह से पीटा जिससे उसके मुंह से खून आने लगा उसके बाद पुलिस ने रवि धाकरे को गिरफ्तार किया सूचना पर ाभाजपा के दर्जनों नेता चेयरमैन डॉ रामशंकर कठेरिया महापौरनवीन जैन के साथ ही क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह जिला पंचायत पहुंचे कार्यालय से निकलने के बाद कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था आखिरकार ऐसा क्या मामला था जो चेयरमैन की पत्नी को सभी के सामने हाथ उठाना पड़ा या कोई पुरानी दुश्मनी के चलते किसी बात को लेकर ऐसा किया गया सभी नेता पल्ला झाड़ते दिखाई दिए खबर के बाद जिला क्षेत्र में अनेकों प्रकार की चर्चाएं चल रही है