फिरोजाबाद बच्ची की इज्जत बचाने को अपनी जान पर खेल गई युवती

*जान पर खेल कर बचाई ग्यारह साल की बच्ची की लूटने से इज़्ज़त*

*खाती रही डंडे ओर लाते फिर भी नही छोड़ा बच्ची को*

*आये दिन सामने आ रहे है बलात्कार के मामले लेकिन इस बार बचा ली ताऊ की बेटी ने चाचा की बेटी की इज्जत*
फ़िरोज़ाबाद- थाना शिरसागंज क्षेत्र अम्बेडकर नगर में एक मासूम बच्ची की इज्जत बचाना युवती को महंगा पड़ गया
आरोपियों ने युवती को बेहरहमी से पीट पीट के घायल कर दिया…
घायल युवती ने आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा औऱ एस एस पी डॉ० मनोज कुमार से शिकायत की…

पूरा मामला कुछ इस तरह है आज दोपहर करीब दो बजे कु० रश्मी 11 बर्षीय अपने घर मे खेल रही थी
अचानक पंकज, सौरभ (पड़ोसी)
नामक युवक घर मे घुस आए और उसको बुरी नियत से दबोच लिया
काफी मशक्कत करने के बाद भी आरोपियों ने उसे नही छोड़ा तो उसने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया

जिससे पास में उसके ताऊ जी की लड़की कु० रचना 24 बर्षीय ने आवाज सुन ली
वो दौड़ के आयी तो देखा पडोस के ही दो युवक रस्मी के साथ जबरदस्ती कर रहे थे
जब उसने विरोध किया तो मारपीट करने लगे
मारपीट इतनी हद तक बढ़ गयी कि आरोपियों ने पास में रखा डंडा उठा लिया
ओर बेहरहमी से पीतने लगा
ये सब देख मोहल्ले के सारे लोग इखट्टे हो गए
खुद को घिरता देख वहां से फरार हो गये

जाते जाते भी कह रहे थे कि इस बार तो तू बच गयी अबकी बार नही बचेगी…

साथ मे यह भी बताया गया कि आरोपी बदमाश किस्म के लोग है
आये दिन मार-पीट जैसी घटना को अंजाम देते है
🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घायल युवती को जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा….

 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R