प्रदेश के 51 जिलों में साइबर नोडल थानों की स्थापना

 

*भोपाल।* बढ़ते अपराधो को देखते हुए प्रदेश के सभी 51 जिलों में की गई साइबर नोडल थानों की स्थापना की गई है। राज्य साइबर सेल पुलिस भोपाल में म0प्र0 के सभी 51 जिलों के साइबर नोडल थानो को साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन विषय पर प्रशिक्षण दिनांक 27.11.17 से 20.04.18 तक की अवधि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षण की अवधि 5 दिवस की होगी। जिसमे प्रत्येक जिले के नोडल थाने से आए अधि0/कर्म0 उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R