फिरोजाबाद शिकोहाबाद दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या आरोपी फरार

फिरोजाबाद शिकोहाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या फिरोजाबाद शिकोहाबाद मामूली  बात को लेकर  विवाद इतना बढ़ गया कि एक दलित युवक की लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई हत्या के बाद आरोपी उसकी लाश को उसी के मकान के सामने फेंक कर भाग गए हत्या की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया मोहल्ला काजी टोला निवासी 30 वर्षीय विद्याराम कठेरिया पुत्र बेदराम आरा मशीन पर मजदूरी का काम करता है किसी बात को लेकर झगड़ा होते ही युवक पर हमला बोल दिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मुकद्दम आने के आरोपियों की प्यार करने के लिए दम से दी जा रही हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R