आगरा खन्दौली दुष्कर्म और हत्या के बाद लाश जमुना में फेंकी 2 दिन से थी लापता

दुष्कर्म हत्या के बाद युवती की लाश जमुना में फेंकी                                                   आगरा थाना खंडोली क्षेत्र से 2 दिन पहले 16 वर्षीय युवती लापता हो गई थी उसकी लाश मंगलवार को जमुना में पड़ी मिली लाल की सूचना मिलते ही परिवार में   कोहराम मच गया लाल की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई परिवारीजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है परिजनों का कहना है कि  लड़की मेले में गई थी मेले से ही संदीप नामक युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया और उसके बाद हत्या कर दी गई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R