गंजडुंडवारा पुलिस का खुलासा भाई ने बहन को गोलियों से भूना था

झूठी शान के खातिर भाई ने बहन को गोलियों से भून दिया था गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा में शनिवार को एक 17 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या में परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था पुलिस की छानबीन में पता चला कर मामला ऑनर किलिंग क्या है पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने मथुरा के भाई को गिरफ्तार कर लिया और कड़ी खुलती चली गई भाई ने बहन की हत्या की बात कबूली और खुलासा हुआ के झूठी शान के खातिर भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R