आगरा 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार

आगरा बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं  रुकने का नाम नहीं ले रही  एक के बाद एक  घटना  हर रोज बढ़ती जा रही है सख्त कानून होने की खबर सुनने के बाद भी  दुराचारी लोग  अपनी मानसिकता में बदलाव नहीं ला रहे 3 दिन के अंदर 4 घटनाएं  आगरा में  घटित हुई  जिसमें से एक आरोपी  गिरफ्तार हुआ और अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं थाना एत्माद्दौला के  टेढी बगिया में बच्ची के साथ घटना थाना खंदौली में  नाबालिग की  दुराचार के बाद हत्या थाना फतेहपुर सीकरी  बच्ची के साथ  दुष्कर्म  अब एक और मामला थाना अछनेरा क्षेत्र  में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है  पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर  दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद,  आरोपी को  गिरफ्तार, कर लिया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R