जोधपुर आसाराम बापू को आजीवन कारावास बने कैदी नंबर 130 भक्तों में मायूसी

जोधपुर  जैसी करनी वैसा फल आज नहीं तो निश्चय कल यह कहावत आप लोगों ने सुनी होगी और सिद्ध होती हुई दिखाई दी होगी लोग कहते हैं कि मृत्यु के बाद कर्मों का फल व्यक्ति को मिलता है लेकिन आज के युग में कर्मों के दंड इसी पृथ्वी लोक पर मिल जाते हैं नरक स्वर्ग इसी पृथ्वी लोक में व्यक्ति को बिताने पड़ते हैं उसकी कर्मों की सजा उसको यही मिलती है कहीं अंत जाकर नहीं जिसका सीधा साधा उदाहरण विश्व विख्यात बापू आसाराम को देखकर आप सीधा अंदाजा लगा सकते हैं आखिरकार किस अंजाम तक पहुंचे आसाराम बापू सैकड़ों   बेटियों और उनके परिजनों की हत्या बलात्कार दुष्कर्म जैसे मामले में जब खुलासा हुआ तो उनके भक्त भी अचंभे में पड़ गए अपने आप को भगवान मानने वाला आसाराम अब खुद ही भगवान के गीत गा रहा है कि हे भगवान मुझ पर दया करो लेकिन वहां देर है अंधेर नहीं उसकी लाठी में आवाज नहीं होती लेकिन फैसला ऐसा आता है कि उसकी आवाज को हर व्यक्ति सुन जाता है हत्या रेप कांड में जेल में बंद आसाराम बापू को आखिरकार फैसला सुनाई दिया गया कोर्ट ने आरोपी आसाराम बापू को और उनके अन्य साथियों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है अब बापू जेल में ही अपना जीवन व्यतीत करेंगे कुल का कैदी नंबर 130 है जो इसी नंबर से पहचाने जाएंगे सजा की खबर सुनते ही अनेकों जिलों में जैसल मरने लगा तो कहीं आसाराम के अनुयाई भक्त मायूसी में छा गए हत्या  रेप के मामले में आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा मिलने पर आगरा में मना जश्न, येलो गैंग की महिलाओं और व्यापारियों ने बांटे लड्डू न्यायपालिका को दिया धन्यवाद, स्कूली छात्राओं ने भी जश्न में लिया हिस्सा रेपिस्टों को मिले सख्त सजा बोली छात्राएं, समाज सेवी महिला पुरुषों ने न्यायपालिका को धन्यवाद देते हुए कहा के दुराचारियों के ऊपर ऐसे ही फैसला सुनाए जाएं जिससे कि किसी बहन-बेटी की इज्जत लूटने से पहले आरोपी खुद ही खुद हिल जाए

 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R