छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान
*”छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान “*
*कोमल फाउंडेशन* के द्वारा एवं *श्री गीता जनकल्याण शिक्षा समिति* के सौजन्य से *मतदाता जन जागरूकता रैली* बी.एस.एम.पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी !
रैली में छात्र-छात्रायें लोगों को मतदान के प्रति जागरुकता का संदेश दे रहे थे !
रैली सत्य नगर से शुरू होकर नाला रोड, बघेल कॉलोनी, सत्य नगर की बगीची पर समाप्त हुयी !
*रैली में कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, विद्यालय प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, प्रीती एवं लोग उपस्थित रहे !*
सादर ?