कुशीनगर खूनी फाटक , डेढ दर्जन बच्चों की गई जान ,दर्जनों गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर । ट्रेन और स्कूली वैन के भिड़ंत में 1 दर्जन से अधिक बच्चों की हुई मौत , सीवान से गोरखपुर जा रही 55075 अप सवारी गाडी से हुआ हादसा , विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर डिवाइन मिशन स्कूल की गाड़ी से हुआ हादसा ।
ट्रेन की चपेट में आई स्कूली बच्चों से भरी बस, लगभग 13 बच्चों की मौत दर्जनों घायल कुशीनगर – विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह 6-50 बजे सिवान से गोरखपुर जाने वाली 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली बच्चों से भरी बस आ गई। बस के परखचे उड़ गए। 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरी बस फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रही थी और तभी ट्रेन आ गई। दुदही बाजार स्थित डिवाइन स्कूलों की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। दुदही – रजवाबर समपार फाटकविहीन क्रासिंग पर जैसे ही बस चढ़ी कि सिवान से गोरखपुर जाने वाली सवारी गाड़ी आ गई और बस चपेट में आ गई। उसके परखच्चे उड़ गए। सवार 13 स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R