आगरा एत्माउद्दौला तीन चोरों को किया गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद

आगरा थाना एत्माद्दौला पुलिस ने राञि मे चोरी करने वाले गैंग को दबोचा रात को टोली बनाकर घर और दुकान में वारदातों को देते थे अंजाम जिस मार्केट में चौकीदार नहीं होता था उसी मार्केट को बनाते थे चोर निशाना आधा दर्जन घटनाओं का हुआ खुलासा इनके कब्जे से 9 मोबाइल बरामद एक तमंचा 2 सिलेंडर एक लोहे की रॉड तीन आरोपी दबोचे दो भागने में रहे सफर तीनों तीनों आरोपी टेढी बगिया जगजीवन नगर जगदंबा इंटर कॉलेज के पास विद्या नगर थाना एत्माद्दौला के हैं अंकुज पुत्र गोपाल प्रसाद, रंजीत और कीऱा पुत्र फूल सिंह, अजय पुत्र विजय सिंह

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R