आगरा युबती की हत्या,तेजाप से जलाया,पुलिस जॉच मे जुटी
आगरा थाना फतेहपुर सीकरी के गाँव दूरा मैं गाँव से बाहर 1 किलोमीटर दूर बिजलीघर के समीप 23 वर्षीय युवती का शव मिला
शव की शिनाख्त अनीता पुत्री देवीराम (पानीगांव वाले) निवासी दूरा के रूप में हुई है।
घटना स्थल पर मौजूदा अधिकारी c o नम्रता वास्तव, s p R A अखिलेश नारायण सिंह ,फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम, ने घटना स्थल का मुआयना किया
बाद मैं शव पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया गया