नशा कर रहा युवा पीढ़ी को खोखला*पुलिस कि नाक के नीचे किया जा रहा अवैध स्मैक, चरस, गांजे का जोरों-शोरों से व्यापार*

गाज़ियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र के चामुंडा पुलिस चौकी क्षेत्र में मोहल्ला नूरगंज नाले के पास पुलिस कि नाक के नीचे अवैध स्मैक, चरस, गांजे का बड़े जोरों-शोरों से व्यापार किया जा रहा है। यह विक्रेता यहां सुबह से लेकर रात तक दबाकर स्मैक, चरस, गांजा बेचते हैं। यह विक्रेता स्मैक, चरस, गांजे कि छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ₹100 – सौ रुपए में पुलिस कि नाक के नीचे धड़ल्ले से बेच रहे हैं। सबसे ज्यादा क्षेत्र में युवा पीढ़ी इस नशे का इस्तेमाल कर रही है और दिन पर दिन खोखली हो रही है। उपरोक्त नशों के इस्तेमाल आंकड़ों कि बात करें तो कस्बा मुरादनगर में 25% लोग खुलेआम इसका सेवन कर रहे हैं तथा 25% लोग चोरी छिपे यानि कुल मिलाकर 50% लोग इन नशों कि चपेट मे है। मुरादनगर क्षेत्र में अगर देखा जाए तो इन अवैध नशों के कारण जाने कितने लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है तथा जाने कितने मौत कि कगार पर है। कहीं ना कहीं क्षेत्र में बढ़ते अपराध का कारण भी यह अवैध नशा है। जिसे युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से अपनी रगों में उतार रही है और नशे में तरह-तरह के अपराध कारित कर रही है। गौरतलब यह कि इन नशीले पदार्थों में तरह-तरह के केमिकल इस्तेमाल किए जा रहे है। जिसके कारण नशे का सेवन करने वाले लोगों के शरीर में तरह तरह कि नई खतरनाक बिमारी जन्म ले रही है जो दूसरो लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है। लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर यह बीमारियां कहां से उत्पन्न हो रही है। जिसका फायदा क्षेत्र में मौजूद छोटे-छोटे अवैध क्लीनिक बनाकर बैठे झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं और अपनी जेबे नोटों से भर रहे हैं लेकिन ठीक एक को भी नहीं कर पाए है।
बता दें कि पुलिस स्मैक, चरस, गांजा विक्रेता मेहताब पुत्र फैय्याज निवासी मोहल्ला नूरगंज मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के विरुद्ध लगभग तीन माह पूर्व कार्यवाही कर चुकी है तथा उसे एनडीपीएस एक्ट मे जेल भेज चुकी है। पुलिस को महताब से उस दौरान एक किलो ग्राम गांजा मौके से बरामद हुआ था। पुलिस ने गांजा बेचते मेहताब को गांजे सहित मुखबिर कि सूचना पर मोहल्ला नूरगंज नाले के पास से रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। वहां के स्थानीय लोगों के कि माने तो अब मेहताब कि पत्नी रेशमा यह नशे का अवैध व्यापार पुलिस कि नाक के नीचे अपने घर व घर के बहार नाले पर कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस भी रेशमा पर हाथ डालने से डरती है। “क्योंकि वह एक खतरनाक किस्म कि महिला है और उसे अन्य खतरनाक किस्म कि महिलाओं का भी सपोर्ट है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R