आगरा एत्मादपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा तीन हत्यारे गिरफ्तार

एत्मादपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा आगरा थाना एत्मादपुर पुलिस ने खन्दौली रोड रेलवे पुल के नीचे से 3,हत्यारो को किया गिरफ्तार 40 दिन पहले एत्मादपुर निबासी पॉल डेनियल सेनापति की हत्या कर लाश को ढकई थाना नारखी फिरोजाबाद के तालाब मे फेक दिया था पुलिस और सर्विलांस टीम ने हत्यारों को कोई निकाला भूरा पुत्र कुंदन सिंह निवासी नगला हंसराज एत्मादपुर आगरा नंबर दो संजय पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला डैक मटसेना फिरोजाबाद नंबर 3 नीतू पुत्र राम प्रकाश नगला हंसराज एत्मादपुर आगरा को गिरफ्तार किया गया है प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल  कुमार सोनकर ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने मिलकर सेनापति की हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक की कार चप्पल मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R