यूपी फरीदीपुर चचेरी बहन से नंबर कम आने पर हाईस्कूल की छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या

*यू पी फरीदीपुर*

*यूपी : चचेरी बहन से कम नंबर आने पर छात्रा ने किया आत्मदाह*

*चचेरी बहन से दो फीसदी कम नंबर आने पर बच्चों के मजाक से आहत हाईस्कूल की छात्रा ने अपने ही घर में खुद को आग लगाकर जान दे दी। उसे बरेली जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।*

नगर के मोहल्ला बक्सरिया स्टेशन रोड निवासी मुकेश की 16 साल की बेटी किशोर चंद्र कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी। उसका रविवार को रिजल्ट आया था। जानकारी के मुताबिक उसके 70 फीसदी नंबर आए थे। वह पढ़ने में अच्छी थी और 70 से अधिक अंकों की अपेक्षा कर रही थी, इसलिए रिजल्ट आने के बाद से ही वह गुमसुम ह गई। इसके अलावा उसकी चचेरी बहन के 72 फीसदी नंबर आए।

जब शाम के वक्त वह घर के दरवाजे पर खड़ी हुई तो यहां साथी बच्चों ने उसे चचेरी बहन से कम नंबर आने पर चिढ़ाया। इससे वह आहत होकर घर में चली गई। शाम करीब 7 बजे उसने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

आसपास के लोगों ने देखा कि उसके कपड़ों में आग लगी हुई थी और वह चीख रही थी। घरवाले भी बदहवास होकर शोर मचा रहे थे। शोर पर आसपास के कई लोग आ गए। इन्होंने छात्रा के ऊपर कपड़े डालकर आग बुझाई। तत्काल ही एंबुलेंस 108 से उसे सीएचसी ले गए। वहां से उसे डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R