आगरा बौद्ध विवाह समारोह में 9 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
त्रिबिध पावन सामूहिक बौद्ध विवाह समारोह एवं बौद्ध पूर्णिमा का हुआ सांस्कृतिक आयोजन।
आगरा।। थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र के नारायच में तथागत बौद्ध की 2562 बी त्रिबिध पावन सामूहिक बौद्ध विवाह समारोह एवं बौद्ध पूर्णिमा एवं सांस्कृतिक आयोजन बड़े धूमधाम से सम्पन हुआ। जिसमें 9 जोड़े पारंपरिक शादी के बंधन में एक दूसरे के जीवन साथी बने। इस समारोह में सभी रीति रिबाजों के साथ सभी रस्में निभाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मा.आर. के. भारती रहे। भारती ने कहा कि इस आयोजन से समाज का जो धन है वह कम खर्च होता है। साथ ही हर समाज के लोंगों को इस तरह के कार्यक्रम करने चाहिए। इस सांस्कृतिक आयोजन का संचालन प्रेम स्वरूप कश्यप ने किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से सत्यप्रकाश अध्यक्ष, श्रीपाल, सिंटू सागर, सुभाष ठेकेदार, गिर्राज, योगेंद्र, राकेश कुमार, आदि समस्त क्षेत्र के लोग सामिल रहे