आगरा आयुक्त ने किया समाधान दिवसों का निरीक्षण आवलखेड़ा प्रिंसिपल का वेतन रोका

आयुक्त ने किया सम्पूर्ण समाधान दिवसों का आकस्मिक निरीक्षण

 

आयुक्त श्री के0 राममोहन राव द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर, आगरा में डायरी ठीक से मैनटेन नहीं करने पर विभिन्न कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वेतन रोकने की कार्यवाही की गयी है। जिसमें प्रवीन माहेश्वरी, सहायक अभियन्ता जल निगम, श्री नागेश कुमार सुपर वाइजर, बाल विकास विभाग, सुश्री अनुपमा चैहान, एडीओ0 कोआपरेटिव, श्रीमती पूनम सुपर वाइजर ब्लाक बिचपुरी, श्री पूरन सिंह सहायक विकास अधिकारी आईएसवी बरौली अहीर, श्री मुकीम मौहम्मद अवर अभियन्ता मुख्यालय का 10 दिन का वेतन श्री तेज बहादुर यादव श्री सूरजभान सिंह का 15 दिन का वेतन, श्री वी0के0 गौतम एडीओ समाज कल्याण, सुश्री नीता गुलाटी सुपरवाइजर आईसीडीएस का सात दिन का वेतन तथा अनुपम शुक्ला सहा0 नगर आयुक्त आगरा का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये हैं।

इसके अतिरिक्त श्री राजेन्द्र कुमार सचिव, जल संस्थान आगरा के पास 03 शिकायतें लंबित पायी गयी, जिस पर आयुक्त ने उनके द्वारा जब तक निस्तारण नहीं किया जाता तब तक के लिए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।

निरीक्षण में राजस्व निरीक्षण के पास 04 एवं रजिस्टार कानूनगो के पास 03 शिकायते लंबित पायी गयी। इनका भी शिकायत के निस्तारण होने तक वेतन रोका गया।

शिकायत संख्या-00064 लोकेश कुमार शुक्ला नि0 30/1 आर0के0पुरम ताजनगरी द्वारा गलत जमीन नापने की शिकायत की गयी, जिसमें लेखपाल द्वारा गलत आख्या प्रस्तुत की गयी और वार्ता के दौरान शिकायतकर्ता असंतुट पाया गया। जिस पर संबधित लेखपाल का वेतन कार्य पूर्ण न होने तक रोका गया साथ ही उसके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये।

श्री बाॅबी देवरेठा द्वारा प्रार्थिया के बच्चों को अपहरण कर्ता द्वारा धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी इस सम्बन्ध में कार्यवाही न होने के कारण एस0आई0 श्री जय कुमार सरोहा से इस आशय का स्पष्टीकरण मांगा गया कि क्यों न उनका वेतन रोक दिया जाय।

तहसील एत्मादपुर में मालादेवी पत्नी मान सिंह द्वारा पूर्व में कई बार राशन कार्ड बनाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई किन्तु कार्यवाही न किये जाने के कारण पूर्ति निरीक्षक का वेतन रोका गया।

मुन्नी देवी पत्नी फरियान सिंह निवासी धौर्रा का पैसा किसी धनश्याम नाम के व्यक्ति ने ले लिया है इस सम्बन्ध में एडीओ0 समाज कल्याण का वेतन पैसा न मिलने तक रोका गया। इसी प्रकार श्री महेन्द्र सिंह राशन विक्रेता द्वारा ठीक से राशन वितरण न किये जाने की शिकायत के फलस्वरुप श्री चन्द्रशेखर सहायक पूर्ति निरीक्षक का अगले तीन दिन के भीतर वितरण करा दिये जाने तक वेतन रोका गया। श्रीमती अर्चना पोरवाल प्रिन्सीपल रा0वा0इ0का0 आवलाखेड़ाका वेतन रोका गया, बन्दना उपाध्याय सुपरवाइजर वा0वि0 विभाग सचेत, मंजू सुपरवाइजर बाल वि0 विभाग को सचेत किया गया, श्री मनोज महाजन एस0डी0ओ0 विद्युत 10दिन का वेतन रोका गया, अतुल कुमार सैनी खण्ड निरीक्षक डायरी नहीं लानेे पर ’’काम करो वेतन पाओ’’ के नियम के आधार पर 15 दिन का वेतन रोका गया, श्री महेशचन्द्र जे0ई0 आर0ई0एस0 10 दिन का वेतन रोका गया, श्री ओ0डी0 शर्मा ए0डी0ओ0 का वेतन रोका गया, एस0एस0 नागेश श्रम प्रवर्तन अधिकारी का एक सप्ताह का वेतन रोका गया, शैलेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र श्री ओम प्रकाश ग्राम न0 गोवधन की टी0टी0एस0पी0 की शिकायत पर बी0डी0ओ0 का वेतन जब तक टी0टी0एस0पी0 कार्य नहीं करने लगे तब तक वेतन रोका गया।

जयदेवी पत्नी श्री अशोक कुमार द्वारा विधवा पंेशन की शिकायत की गयी  जिस पर निर्देश दिये गये कि गांव मंे जाकर सचिव पात्रता की जांच करें तथा सभी लाभार्थियों को पेंशन दिलाने तक उनका वेतन रोका जायेगा।

आयुक्त ने जनपद फिरोजाबाद के तहसील टुण्डला में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खाद के गढ़ढे पर खेतपाल द्वारा कब्जा करने की शिकायत पर तहसील के सम्बन्धित लेखपाल का वेतन रोकने व उसे चार्जशीट देने के भी निर्देश दिये।

—————————–

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R