आगरा रात को आई आंधी तूफान बारिश ने ली 23 लोगों की जान
आगरा तेज आंधी तूफान और बारिश ने पक्षी जानवरों की तो जान ली है लेकिन इंसानों की जान भी बक्सी नहीं है कहीं थाना क्षेत्रों में लगभग 23 लोगों की जानें जा चुकी हैं गनीमत यह रही कि कुछ लोग आंधी तूफान को देखते हुए अलर्ट थे नहीं तो नतीजा बहुत ही खतरनाक हो सकता था जिला प्रशासन कई दिन पहले ही अलर्ट कर चुका था कि तूफान आने की संभावना है ऐत्माउद्दौला के प्रकाश नगर में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से करीब 11 बजे तीन लोगों के दबने से मौत व इस बार ताबहि मे 23 लोगो की मौत ,सबसे अधिक खेरागढ़ में 13 लोग सैयां में 3 ,बाह में फतेहाबाद ,3 एत्माउद्दोला में हुई है लोगो की मौत,