फिरोजाबाद कप्तान ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर जनता की थी शिकायत

फिरोजाबाद एसएसपी राहुल यादवेंद्र ने थाना प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ को किया लाइन हाजिर जनता की आ रही थी शिकायत एसएसपी ने शिकायतों का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करते हुए अन्य थानाध्यक्षों को भी चेतावनी दी है। प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ राकेश गुप्ता पर मक्खपुर थानाअध्यक्ष रहते हुए छेत्र में जुआ सट्टा कराने का भी आरोप लगा था जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने पकड़ा था जुआ लेकिन नहीं हुई थी कोई कार्यवाही पूर्व एसएसपी मनोज कुमार ने दे दिया था राकेश गुप्ता को अभयदान।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R