प्रदेश में लगी है आग पद्मावती के सम्मान में

 

हरदोई:- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आज दिनांक 27/ 11/2017 को राष्ट्रीय सचिव राज वर्धन सिंह राजू ने राष्ट्रपति को संबोधित कर ज्ञापन दिया जिसमें संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म पद्मावती का विरोध किया गया एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा पुतला भी फूंका गया अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव राजवर्धन सिंह राजू द्वारा फिल्म निर्माता लीला भंसाली पर 50 जूते मारने वाले व्यक्ति को 50,000 का इनाम घोषित किया गया एवं राजवर्धन सिंह राजू द्वारा यह भी बताया गया कि इस ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति जी से अनुरोध किया गया है कि पद्मावती फिल्म को प्रदेश व देश में कहीं भी चलाने ना दिया जाए यह भी बताया गया कि सेंसर बोर्ड द्वारा हमेशा क्षत्रियों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए क्षत्रियों को गलत दिखा कर ही फिल्मे बनाई जाती रही है जिससे क्षत्रिय समाज हमेशा आहित होता आया है एवं लोगों के बीच क्षत्रिय समाज की गलत तस्वीर सामने आती है फिल्म की रिलीज को लेकर प्रदेश संयोजक मुकुल सिंह आशा द्वारा यह कहा गया कि पद्मावती फिल्म में मात्र मनोरंजन को लेकर पद्मावती मां इतिहास को गलत तरीके से दिखाकर फिल्म का प्रमोशन किया जा रहा है जबकि इतिहास में पद्मावती के चरित्र में फिल्म से दिखाएं हुए कोई भी सच नहीं है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R