गौतम बुद्ध नगर ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत जागरूकता अभियान

गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।▫▫▫▫▫ इस क्रम में आज दिनांक 4 मई 2018 को ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम रामनगर विकासखंड जेवर जनपद गौतम बुद्ध नगर में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत एमिटी यूनिवर्सिटी के समाज कार्य के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिलाओं के साथ स्वच्छता की वर्कशाप आयोजित की गई। छात्रों ने एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया, जिसमें उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत नारे लगाकर ग्राम प्रधान कमलेश देवी, डीपीआरओ वीरेंद्र सिंह , एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रशांत चौहान , गौरव त्रिवेदी व समस्त ग्रामीणों के साथ साथ गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। पोस्टर के माध्यम से समस्त ग्राम वासियों को स्वच्छता की उपयोगिता व उनके दायित्वों की जानकारी दी तथा स्कूल के बच्चों को हैंड वाश के तरीके भी समझाएं । इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तथा पोस्टर्स के द्वारा विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। महिलाओं के साथ एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें सेनेटरी नैपकिन व महामारी प्रबन्धन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर रामनेर प्राथमिक विद्यालय के स्कूल के बच्चों के साथ एक पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया जिसमे प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारियां इस अवसर पर दी गई एवं ग्रामीण विकास में भविष्य में योगदान करने का भरोसा दिया । प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रशांत चौहान ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के अन्य आयोजन जिला प्रशासन के साथ मिलकर किए जाएंगे जिससे कि ग्रामीण उत्थान में बेहतर कार्य किए जा सके । राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R