कासगंज सीओ प्रकरण अस्पताल की छत पर युवती का ड्रामा

*सीओ सिटी प्रकरण अस्पताल की छत पर चढ़ी युवती,हंगामा*

कासगंज-
मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय लाई गई सीओ सिटी अजय कुमार पर आरोप लगाने वाली युवती ने हंगामा काट दिया। युवती ने चिकित्सालय की छत पर चढ़कर सीओ सिटी को बुलाने की मांग की। महिला ने आत्महत्या करने की भी धमकी दी। धमकी सुनकर युवती के साथ मौजूद पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में महिला पुलिस ने छत पर चढ़कर युवती को दबोचकर नीचे उतारा।

सीओ सिटी पर गंभीर आरोप लगाने वाली युवती को मेडिकल कराने के लिए गुरुवार रात जिला चिकित्सालय लाया गया। रात के समय युवती का मेडिकल कराया गया। वहीं मेडिकल की कुछ कार्रवाई शुक्रवार को होनी थी। ऐसे में युवती को जिला चिकित्सालय में ही रखा गया। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह युवती टॉयलेट करने का बहाना बनाकर बाहर निकली और छत पर चढ़ गई।

इसके बाद युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी। युवती के साथ सुरक्षा में लगी महिला सुरक्षाकर्मी सकते में आ गईं। उन्होंने युवती को नीचे आने के लिए कहा, लेकिन युवती सीओ सिटी को बुलाने की मांग करने लगी। उसने कहा कि यदि सीओ सिटी को नहीं बुलाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस पर तत्काल पुलिस के आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई।

सूचना पर सीओ यातायात एवं कोतवाली निरीक्षक भी मौके पर आ गए। छत पर पीछे के रास्ते से दो महिला कांस्टेबलों को भेजा गया। उन्होंने चुपके से जाकर युवती को दबोच लिया और नीचे ले आई। युवती के नीचे उतरने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बाद में पुलिस युवती को लेकर महिला थाने ले जाया गया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R