आगरा तूफान ग्रस्त तहसीलों के लोगों से नहीं होगी किसी भी प्रकार की वसूली मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
आपदा से प्रभावित तहसीलों की विद्युत व राजस्व देयों की वसूली स्थगित
आगरा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एस0एन0 मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय जाकर आंधी व तूफान की आपदा में घायल लोगों से मुलाकात की तथा जनपद आगरा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के पश्चात् मा0 मुख्यमंत्री जी तहसील-खेरागढ़ के ग्राम बुरहरा व तहसील-फतेहाबाद के ग्राम शाहबेद में जाकर आपदा प्रभावित लोगों व मृतक के परिजनों को राहत धनराशि के चेक वितरित किए व मृतकों के परिजनों से भंेट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने सदर तहसील के ग्राम धांधूपुर में जाकर विद्युत तार गिरने से मृतक के परिजनांे को भी सांत्वना दी।
खेरिया एयरपोर्ट पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आपदा से प्रभावित ऐसे लोग, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आच्छादित नहीं हैं तथा जिन्हें अन्य आवासीय योजनाओं से भी आवास नहीं मिला है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके मकान क्षतिग्रस्त अथवा गिर सकते हों, उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जहां जमीन उपलब्ध है, वहां भी प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आपदा से सर्वाधिक प्रभावित गांवों व पीड़ित परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से विशेष अभियान चलाकर लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग से क्षतिग्रस्त पोलों व बाधित विद्युत आपूर्ति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 10 मई तक विद्युत लाइनें निश्चित रुप से ठीक करा दी जाएं। उन्होंने विशेष हिदायत दी की जो विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हैं उनमें विद्युत आपूर्ति न होने पाये, जिससे कोई घटना न घटे।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित जिन तहसीलों में सड़कों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गये हैं, उन्हें तत्काल हटवाया जाए तथा जिन क्षेत्रों में पेय जल की आपूर्ति प्रभावित हुई है, वहां पर टैंकर आदि की व्यवस्था की जाय। रिबोर हैण्डपम्पों की समीक्षा कर ली जाए तथा जिनके आवास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हों और रहने की व्यवस्था नहीं है, ऐसे प्रभावित परिवारों को रहने की व्यवस्था के साथ ही साथ खाद्यान सामाग्री व तेल आदि उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार लोगों व पशुओं के लिए सुरक्षित स्थान की व्यवस्था कर ली जाए और आपदा आने पर प्रभावित लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध करायी जाए। इसमें स्वयं सेवी संगठनों का भी सहायोग लिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि एस0एन0 मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल में आपदा से घायल लोगों को निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध हों तथा उनके लिए भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी होती रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद की जो तहसीलें आपदा से प्रभावित हैं वहां राजस्व व विद्युत देयों की वसूली स्थगित करा दी जाए। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र के निराश्रित विवाह योग्य कन्याओं का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कराने, दिव्यांगजनो को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने तथा पात्रों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत आच्छादित करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत लोगों को समय से मुआवजा मिल जाए तथा फसल व बागवानी में हुई क्षति का आंकलन कराकर प्रभावित लोगों को सहायता दी जाए। उन्होंने गेंहू क्रय केन्द्रों के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि तिलहन व दलहन के क्रय केन्द्रों की हुई व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार करा दिया जाए।
बैठक में जनप्रतिनिधिगण ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री अस्पताल में घायलों से मिले
मुख्यमंत्री एस0एन0 मेडिकल कालेज प्राकृतिक आपदा में घायल हुए महिलाओं, बच्चों और वयस्कों के पास जाकर मा0 मुख्यमंत्री जी ने उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भर्ती लोगों में से पात्र लोगों केा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत शीघ्र लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिए। वार्ड सं0 3 में भर्ती कमेन्द्र, पायल व अन्य बच्चों से मुख्यमंत्री जी ने बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हएु स्वस्थ होने के बाद प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए भी प्रेरित किया। ग्राम बाद निवासी एक ही परिवार के तीन बच्चों आंसू, दिव्यांश और दिव्यांशी (जिसमें से दिव्यांशी की उम्र केवल 05 माह थी) को देखकर मा0 मुख्यमंत्री भावुक हो गये और परिवार को ढ़ाढस बंधाया तथा शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की। इसके साथ अन्य सभी घायलों के पास जाकर उन्होंने उपचार व अन्य सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। उन्हांेने कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि घायलों केा अच्छे से अच्छा उपचार दिए जाए। इसके साथ उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई विशेष तौर पर किए जाने तथा मरीजों के चादर इत्यादि प्रतिदिन बदले जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् मा0 मुख्यमंत्री जी ने जिला अस्पताल में जाकर घायलों से भंेट कर उनका हाल-चाल जाना तथा अच्छी दवाओं व भोजन की बेहतर व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए।
तहसील खेरागढ़ के ग्राम बुरहरा में मा0 मुख्यमंत्री जी
मुख्यमंत्री ने तहसील खेरागढ़ के ग्राम बुरहरा में आर्थिक सहायता के अन्तर्गत मृतकों के परिजनों तथा घायलों को आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने मृतक सुन्दरलाल पुत्र श्री गेंदालाल, श्री विवेक पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री देव पुत्र श्री ध्रुव के परिजनों को 04-04 लाख के कुल 12 लाख, घायल धर्मवीर पुत्र श्री सुन्दरलाल, सुहाना पुत्री ध्रुव, सुधा पत्नी ध्रुव को 04 हजार 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 12 हजार 900 रुपये तथा 17 व्यक्ति जिनके मकान तथा आवास से लगी पशुशाला क्षतिग्रस्त हुयी थी उनमें कुल 69 हजार 800 की आर्थिक सहायता के चेक दिये।
तहसील फतेहाबाद के गांव शाहवेद में मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद-तहसील अन्तर्गत जंगजीत उ0मा0 विद्यालय गढ़ी हीरालाल शाहवेद में आए भयंकर चक्रवाती तूफान से हुई जनहानि, त्रासदी से पीड़ित व्यक्तियों के परिवारों को सहायता राशि के चेक वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों के दुख-दर्द में साथ खड़ी है, दैवीय आपदा के मृतकों को वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव मद्द करेगी। प्रदेश सरकार की पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना है। प्रभावित क्षेत्र फतेहाबाद, खेरागढ़ में राजस्व, विद्युत की वसूली स्थगित रहेगी। क्षेत्र में फसल, बागवानी, पशुधन के हुए नुकसान का एक स्प्ताह में सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित के साथ हैं तथा पीड़ित को हर सम्भव मद्द मिलेगी। किसी भी पीड़ित को मुआवजा पाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान के बाद जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर राहत उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थ,े जिसके तहत 98 प्रतिशत पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान से लगभग 800 विद्युत के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि सर्वोच्च प्राथमिकता पर नए पोल स्थापित कर विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चक्रवात के कारण नीम, बबूल, पीपल, बरगद, आम के बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए हैं जिस कारण कई मार्गों पर आवागमन बाधित हुआ है जिन्हें तत्काल हटाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने चक्रवाती तूफान में दीवार गिरने से मृतक 12 वर्षीय नरेंद्र एवं 5 वर्षीय कुमारी संजना के मां-बाप से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। चक्रवाती तूफान में मुकेश के चार बच्चे दीवार में दब गए थे जिसमें से 02 की मृत्यु हो गई थी 02 घायल हुए हैं। मृतक दोनों बच्चों के परिजनों को 04-04 लाख रुपया की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा चुकी है। मा0 मुख्यमंत्री ने अपने करकमलों से श्री पंचम सिंह पुत्र श्री भरत सिंह, श्री धारा सिंह पुत्र श्री राधा किशन, श्री लक्ष्मण सिंह पुत्र श्री कल्याण सिंह, श्री भूरी सिंह पुत्र श्री परेन्द्र सिंह, देवी सिंह पुत्र श्री लाखन सिंह, श्री मनीष पुत्र श्री भगवान, सुरेंद्र कुमार पुत्र नत्थीलाल, श्री मनोहर सिंह पुत्र श्री लाखन सिंह, श्री भूरी सिंह पुत्र श्री मनोहर सिंह, श्री सुनील कुमार पुत्र श्री रामचरन, श्री बटेश्वर पत्नी दयाराम, शारदा देवी पत्नी श्री राजन लाल, ओमप्रकाश पुत्र अतर सिंह, श्री लोकेंद्र पुत्र हरेंद्र सिंह को 5200-5200 एवं मुकेश पुत्र माता प्रसाद को 9500 रुपये के राहत राशि के चेक प्रदान किए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि चक्रवाती तूफान से घायल हुए लोगों को निःशुल्क, बेहतर उपचार मुहैया कराया जाएगा। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि चक्रवर्ती तूफान से जिसका जो भी नुकसान हुआ है उसे तत्काल राहत राशि मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने सदर तहसील के अन्तर्गत ग्राम-धांधुपुरा भी जाकर बस पर विद्युत तार गिरने से मृतक बिशन स्वरुप के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
इस अवसर पर मा0 सांसद फतेहपुर सीकरी चैधरी बाबूलाल, मा0 विधायकगण श्री महेश गोयल, डा0 जी0एस0 धर्मेश, चैधरी उदयभान सिंह, श्री रामप्रताप चैहान, श्री योगेन्द्र उपाध्याय, श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, श्री श्याम भदौरिया तथा आयुक्त श्री के0 राममोहन राव, अपर पुलिस महानिदेशक श्री अजय आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक श्री राजा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित पाठक, मुख्य विकास अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ उपस्थित थे।
————————–