डाक विभाग ने निकाली भर्ती अभ्यर्थी को चालान फीस फरना हुआ लोहे के चने चबाना

*डाक विभाग ने निकाली भर्ती अभ्यर्थी को चालान फीस फरना हुआ लोहे के चने चबाना*

हरदोई:- डाक विभाग द्वारा निकाली गई भर्तियों को लेकर अभ्यर्थियों में काफी जोश है वही दुसरी चालान फार्म को जमा करना लोहे के चने चबाना साबित हो रहा है। लंबी लाइनों का सामना करना पड़ रहा है ठंड में कईयो किलोमीटर से आकर सुबह-सुबह लाइनों में लग जाते हैं। परंतु उसके बाद में भी डाक विभाग की खराब नेट समस्या व कंप्यूटर समस्याओं का सामना करते हुए पूरे दिन तक लाइनों में खड़े रहते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा ऐसी समस्याओं का सामना आये दिन करना पड़ता है क्योंकि डाक विभाग द्वारा निकाली इस वैकेंसी में नेट बैंकिंग का चालान ना लेते हुए सिर्फ और सिर्फ डाक द्वारा ही ऑफलाइन लाइन चालान मांगा जा रहा है जिससे अभ्यर्थियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है ऐसी ठंड अभ्यर्थी सुबह से लाइन में लगे भूखे-प्यासे होते हैं जिससे अभ्यर्थीयो भर्तियों में रोष भी डाक विभाग के प्रति है ऐसे में कई अभ्यर्थीयो द्वारा यह भी बताया गया कि हम सुबह के 7:00 बजे से आकर लाइन में लग जाते हैं उसके पश्चात भी हमारा फार्म व चालान जल्दी जमा नहीं हो पा रहा है क्योंकि यहां की तकनीकी समस्या अक्सर खराब रहती है जिसके कारण हमे कईयों किलोमीटर रात में जाना पड़ता है सफ़र करना पड़ता है जिससे हमारे साथ में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R