कासगंज डकैती ,तीन की हत्या, पथराव फायरिंग, तनाव
डकैती हत्या के बाद फायरिंग पथराव कासगंज डकैतों के आगे पुलिस बोनी साबित होती दिखाई दे रही है हर जिले में वारदात का आलम यह है कि एक घटना का खुलासा नहीं हो पाता जब तक दूसरी घटना घटित हो जाती है खाकी का खौफ बदमाशों की दिल से निकल चुका है कासगंज के सहावर में डकैती के बाद 3 लोगों की हत्या कर दी गई भीड़ ने शवों को रोड पर रख जाम लगा दिया पुलिस ने पुलिस ने जाम लगाए लोगों पर लाठीचार्ज कर दी और लाठी चार्ज होते ही जनता भड़क उठी पथराव फायरिंग के बाद पुलिस को भीड़ काबूकरने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े घटना की जानकारी होते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शवो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तनावपूर्ण शांति है अधिकारी घटना पर नजर रखे हुए हैं