दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी छाया अंधेरा फ्लाइट बंद
*दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी, कई जगह पेड़ गिरे, दिल्ली – मौसम विभाग के अनुसार 13 14 को तूफान को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया एनसीआर में रविवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। कई इलाकों में जबरदस्त धूल भरी आंधी चल रही है। अंधेरा छाया हुआ है। दिन में ही रात जैसा मौसम हो चुका है। आज धूल भरी तेज आंधी के चलते दिल्ली से फिलहाल फ्लाइट्स का आना-जाना रोक दिया गया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई जगह पेड़ गिर गए हैं।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया गया है। दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक बेहद धीमी गति से चल रहा है और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। इसके चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। रविवार शाम होने के चलते लोग घरों से बाहर हैं और ऐसे में धूल भरी तेज आंधी और तूफान से उनकी परेशानी और बढ़ सकती हैं।
इससे पहले मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान की आशंका है। मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी स्काईमेट ने कल कहा था कि शाम के वक्त दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश हो सकती है। स्काईमेट ने ये भी कहा था कि आने वाले 3 दिनों में बारिश और ओले गिर सकते हैं।
मौसम विभाग ने आज रात उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है। इसी हफ्ते राज्य के विभिन्न हिस्सों में आये आंधी-तूफान से 18 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 27 अन्य घायल हो गए थे। पिछले सप्ताह भी तेज आंधी और तूफान की वजह से 80 लोगों की मौत हो गई थी।
बता दें कि आंधी-तूफान से मथुरा जिले में 3, इटावा में 4, आगरा में 2, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद और हाथरस में 1-1 व्यक्तियों की मौत हुई थी। आंधी ने सबसे ज्यादा कहर यूपी के इटावा में बरपाया जहां 4 लोगों की मौत हुई। पिछली बार आंधी तूफान की वजह से राज्य में कई स्कूल एहतियातन बंद रखे गए थे। चारों तरफ आकाश में अंधेरा ही अंधेरा छा गया है धूल भरी आंधी चल रही है दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश का कोई भी जिला इस आंधी से अछूता नहीं रहा है