आगरा खन्दौली चौकड़ा में चला स्वच्छता अभियान भारतTVकी मुहिम
चोकड़ा में चला स्वच्छता अभियान आगरा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव गांव शहर शहर चलाए जा रहे प्रधानमंत्री की स्वच्छता योजना के तहत तहसील एत्मादपुर ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत चोकड़ा में 56 पागल सेवा समिति उत्तर प्रदेश, भारत संगम सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान का प्रारंभ प्राथमिक विद्यालय से किया गया गली गली में साफ सफाई करते हु स्वच्छता का संदेश दिया सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से बढ़ चढ़कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया चोकड़ा के ग्राम प्रधान पति करूआ चौहान भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए स्वच्छता अभियान को देखते हुए गांव की एक महिला पर नहीं रुका गया और उन्होंने स्वच्छता अभियान में लगे कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू उठा कर सफाई अभियान में भागीदारी ली इस मौके पर सैकडो लोगौ ने सहयोग दिया आने बाले रविवार को ऑबलखेड़ा मे स्वच्छता अभियान चलाया जाऐगा
[13/5, 6:44 pm] Bhupendra Bhardwaj: https://youtu.be/hnc_mOlWeJQ