आगरा मंत्री की चौपाल में चले लात-घूंसे कई गिरफ्तार
आगरा के आवलखेड़ा में मंत्र की चौपाल में चले लात-घूसे सरकार द्वारा मंत्री सांसद-विधायकों व अधिकारियों को गांव-गांव जाकर जनता की समस्या सुनने के लिए चौपाल लगाने व रात विश्राम करने के आदेश दिए गए हैं उसी कड़ी में तहसील एत्मादपुर के आवलखेड़ा में SC ST आयोग के अध्यक्ष सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया सोमवार की शाम चौपाल लगाने पहुंचे उससे पहले 2 घंटे उसी चौपाल से मात्र 8 किलोमीटर दूर लुटेरों ने लूट को अंजाम दे दिया पुलिस मामले को रंजिशन बताने लगी क्योंकि मंत्री आ रहे हैं जन चौपाल में जन समस्याओं सुनने का सिलसिला जारी हुआ तो सरकार के अधिकारियों के सभी दावे खोखले साबित होते दिखाई दिए जनता ने समस्याओं को लेकर घोर विरोध किया बिजली शिक्षा विकास पेयजल राशन स्वास्थ्य विभाग आदि समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ केवल आश्वासन देकर जनता को टरका दिया गया मौके पर किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया लोगों ने मंत्री के सामने घोर विरोध किया भारी हंगामा के बाद जनता को शांत कराया गया दो विकलांगों को टाई रिक्शा 3 विकलांग प्रमाण पत्र बने मंत्री की चौपाल में वार्ड नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य ओमबीर सिंह चौहान उर्फ गुरदयाल को मंच पर कुर्सी तक नहीं मिली उन्होंने आवलखेड़ा मैं खराब पड़ी टंकी की समस्या उठाई चौपाल में जनता की समस्या हल न होने पर किसी बात को लेकर आपस में फरियादी झगड़ गए और चौपाल में लात-घूसे चलने लगे हंगामा देख अफरा तफरी मच गई पुलिस ने मारपीट कर रहे कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया रात्रि विश्राम के मौके पर जिलाधिकारी गौरव दयाल पुलिस कप्तान अमित पाठक सीडियो सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह खन्दौली ब्लाक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल वीडियो खंदोली निधि श्रीवास्तव सीऔ एत्मादपुर अतुल कुमार सौनकर SDM एत्मादपुर रजनीश मिश्रा तहसीलदार एत्मादपुर आदि अधिकारी मौजूद रहे पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की जन्म स्थली पर गायत्री मंदिर में भोजन प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद मंदिर में रात्रि विश्राम किया कैंप में बंदर उधम मचा रहे थे कुर्सियां खाली थी गेट पर ताला था जब मंत्री कमरे में कूलर पंखा में शाही विश्राम कर रहे थे उसी समय लगभग 4 किलोमीटर दूर चोरों ने बिजली के तार काट लिए पूरी रात कई गांव अंधेरे में डूबे रहे सुबह होते ही मंदिर के गेट से स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया हाथों में झाड़ू लेकर मंत्री ब्लाक प्रमुख अधिकारी आदि लोग सड़कों पर निकले चोरों की धरपकड़ कब आओगे आमखेड़ा चौकी इंचार्ज की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण उनका चौकी के अंदर ही उपचार प्रारंभ कराया गया लेकिन मंत्री ने दरोगा को झा कर भी नहीं देखा रात भर ड्यूटी में तैनात रहा दरोगा दर्द से कराह रहाhttps://youtu.be/cQO122yuHHYhttps://youtu.be/cQO122yuHHY