बाबा भीमराव अम्बेडकर के परिनिवार्ण दिवस पर अवकाश की उठीं माँग*।

*उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूँ* मे आज दिनांक 27 नवंबर 2017 को बदायूँ के मालवीय आवास गृह (शिक्षक भवन) पर सभी शिक्षकों ने एकत्रित होकर भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने हेतु जिलाधिकारी बदायूँ द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री एवम् उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पुनः अवकाश घोषित कराने की मांग की।आप को बता दे की पूर्व बसपा सरकार मे यह अवकाश को घोषित किया गया था किन्तु यूपी मे योगी सरकार ने इस अवकाश को रद्द कर दिया था जिस को लेकर बदायूँ मे शिक्षको
ने फिर से पूर्व की भांति सार्वजनिक अवकाश की मांग की और जिलाधिकारी बदायूँ को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री हरीश कुमार दिनकर, जिला महामंत्री मोहर सिंह, जिला मंत्री देवेश पाल सिंह, गेंदनलाल, भारत सिंह जाटव, विपिन कुमार ,वीरेंद्र जाटव, शैलेंद्र मोहन, योगेश कुमार सिंह, महिपाल सिंह टंडन, सुभाष चंद्र, दौलतराम, शैलेंद्र मोहन, रामसरन लाल, बृजेश कुमार, प्रमोद कुमार दिवाकर, रमेश कुमार, सौरभ सिंह, पवन सिंह, जुगेंद्र सिंह गौतम, विजय प्रकाश,अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R