गौतमबुद्धनगर विकास अधिकारी ने किया गांवों का भ्रमण
गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫▫▫ विकास कार्यक्रमों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने किया सघन भ्रमण▫▫▫▫▫▫ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत गोद लिए हुए ग्राम हुमायूंपुर एवं भावोकरा विकासखंड जेवर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। ग्राम में प्राथमिक विद्यालय पर V h n d का आयोजन किया गया था जिसमें ANM श्रीमती सुनीता आंगनवाडी कार्यकर्ती हेमलता सहायिका सुरेखा एवं आशा कुमकुम देवी उपस्थित मिली। ANM के पास समस्त आवश्यक टीके, विटामिन ए सिरप तथा आयरन और कैल्शियम की गोलियां उपलब्ध मिली । आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों का वजन करने वाली वजन मशीन तो ठीक पाई गई लेकिन गर्भवती महिलाओं की वजन मशीन सही वजन नहीं बता रही थी । मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी को सही मशीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ग्राम में अब कोई बच्चा लाल श्रेणी का नहीं है और इस गांव को कुपोषण मुक्त घोषित किया जा चुका है। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम में में व्याप्त गंदगी पर सफाई कर्मी भगवती प्रसाद को कड़ी फटकार लगाई और अपने सामने ही विद्यालय परिसर की सफाई करवाई। विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश कुमार और सहायक अध्यापिका रेनू बाला उपस्थित मिली । विद्यालय में मात्र 10 बच्चे उपस्थित पाए गए जिस पर अध्यापकों को कड़ी चेतावनी दिया कि उपस्थिति में सुधार नहीं होता तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम भ्रमण के दौरान लगभग सभी मार्गों पर व्याप्त गंदगी और बजबजाती नालियों को देखकर सफाई कर्मी ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को फटकार लगाई । गांव में नए लगाए जा रहे बिजली के खंभों की जड़ में खुदाई कर फिक्सिंग मटेरियल की जांच की। फिक्सिंग मटेरियल मानक से कम पाए जाने पर बिजली विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत कराया और तत्काल मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया । ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया की वह नाली खडंजा के कार्य को gpdp में सम्मिलित कर 1 सप्ताह में कार्य शुरू करावे।विद्यालय की रैंप टूटी हुई थी जिस पर प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए 1 सप्ताह में ठीक कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किए गए भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*