आगरा खंदोली करंट लगने से जला विद्युत कर्मी हालत गंभीर
करंट से युवक आगरा शहर देहात में हर रोज कहीं ना कहीं विद्युत कर्मियों की मौत हो रही है लेकिन विद्युत विभाग आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा हुआ है रविवार को कल लाइन सही करते समय संविदा कर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई वही आज सोमवार सुबह थाना खंदौली गॉव अगरपुर एक लाइनमैन बिजली से झुलसा हालत गंभीर युवक का नाम ओमप्रकाश /रनवीर है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचे घायल को उपचार के लिए आगरा भेजा