आगरा घर में घुसकर उठा ले गई लड़की को
घर में अकेली सो रही युवती को दबंग उठा ले गए
आगरा ।। थाना मलपुरा क्षेत्र में गुरूवार देर रात घर में सो रही लड़की को दबंग उठा कर ले गये। परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने ऑटो का पीछा किया। लेकिन दबंग लड़की को लेकर भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी घेराबंदी की लेकिन लड़की को कोई सुराग नहीं लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मलपुरा के अजीरपुर इलाके में गुरूवार रात करीब एक बजे तीन युवक ऑटो से आये जो कि चन्द्रभान के घर में जा घुसे। जो कि दादी के पास सो रही 17 वर्षीय पूजा को उठाकर ले गये। परिजनों ने बताया कि चीखपुकार सुन घर के सभी लोग जाग गये ।तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी को तीन युवक ऑटो में डालकर ले जा रहे हैं। ऑटो के पीछे पैदल ही दौड़ लगा दी। लेकिन दबंग लड़की को ले भागे। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आ गई। लड़की की तलाश के लिये पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई लेकिन लड़की का कोई भी सुराग नहीं लगा। चन्द्रभान मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरता है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। दादी बस अपनी नातिनी को वापस लाने की गुहार लगा रही है। थाना इंपेक्टर ने बताया कि पीडि़त से लिखित में तहरीर मिल गई है पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है।