जल्द खत्म होगी नक्सलबाद की समस्या
झारखंड रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि उनका राज्य अगले साल की शुरुआत तक नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी राज्य की समृद्धि के लिए शांति सबसे अहम चीज है और जनता को सुरक्षा मुहैया कराना किसी भी सरकार की प्राथमिकता होती है.
सीएम रघुवर दास ने कहा कि ‘पिछले तीन साल में हमने इस बाबत कदम उठाए हैं. झारखंड में 70 फीसदी से ज्यादा नक्सलवाद खत्म हो चुका है. शेष 30 प्रतिशत दिसंबर के अंत तक खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘कुछ नक्सल नेता हैं जो बड़ा पहाड़ में छुपे हुए हैं. हमारे पुलिसकर्मी उनका मुकाबला कर रहे हैं और मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है कि दिसंबर के अंत तक हम अभियान पूरा करने में कामयाब रहेंगे और नक्सल आतंक पर लगाम लगेगी.
डेस्क रिपोर्ट भारतTV झारखण्ड