आगरा बरहन में जेई की पिटाई आरोपी फरार मुकदमा दर्ज

बरहन में जेई की पिटाई मुकदमा दर्ज आरोपी फरार                                                  आगरा बरहन में जेई की पिटाई. थाना बरहन के गांव नयावास फीडर पर तैनात जेई प्प्याग सिंह का आरोप है कि बिजली का कार्य करने वाले संदीप ने उसके साथ मारपीट की है मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जब तक आरोपी फरार हो चुका था बिजली विभाग के अधिकारी अधिशासी अभियंता एत्मादपुर एसडीओ खंदोली व अन्य फीडर के जेई मौके पर पहुंच गए जेई ने थाना बरहन पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि संदीप पुत्र गेंदालाल निवासी चौकड़ा आरोपी का कहना है कि जैई द्वारा पहले उसके साथ मारपीट गाली-गलौज धक्का-मुक्की की गई और उल्टा मेरे ऊपर मारपीट का आरोप लगा दिया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R